प्रयागराज, अक्टूबर 7 -- प्रयागराज। इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड ग्रेटर नोएडा में आयाजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तर्ज पर भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कॉलेज मैदान पर बुधवार से 18 अक्तूबर तक स्वदेशी मेले का आयोजन होगा। इससे हस्तशिल्पियों, कारीगरों, उद्यमियों द्वारा स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों के विपणन होगा। वहीं, दीपावली महापर्व के अवसर पर आम जन-मानस को स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त होगा। प्रदर्शनी में सभी विभागों को मुफ्त स्टॉल दिए गए हैं। जीएम डीआईसी शरद टंडन ने बताया कि मनोरंजन व आकर्षण के लिए मेला प्रांगण में प्रतिदिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। प्रदर्शनी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम नौ बजे तक संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...