पीलीभीत, जुलाई 30 -- पीलीभीत। बेनहर किड्स वर्ल्ड, बेनहर रोड कैंपस में इंटरनेशनल टाइगर डे मनाया गया, जिसमें बच्चों ने कार्यक्रम पेश किए। नर्सरी इंचार्ज मोहिनी उपाध्याय ने बच्चों को टाइगर से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में बच्चे टाइगर की वेशभूषा तथा टाइगर के फेस मास्क के साथ बहुत ही सुंदर लग रहे थे। टाइगर को दर्शाती एक कहानी द माइटी टाइगर एंड इट्स स्ट्रिप्स का मंचन किया गया, जिसमें क्रमशः टाइगर की भूमिका में अध्यापिका काशफा खानम एवं ऋचा अग्रवाल, किसान की भूमिका में सुनैना मिश्रा व विभिन्न जानवर जैसे मंकी, रैबिट, बफैलो, डियर , पीकॉक इत्यादि के किरदार में कक्षा केजी से सुदिक्षा ,दक्ष ज़ियान, वर्णिका, नितारा, ज़ेद, श्रेयस, शानवी ने भूमिका निभाई। कहानी का नरेशन अध्यापिका शिखा, साक्षी व तन्वी ने किया। सभी शिक्षिकाओं के प्रयास सराहनीय रहा।

हिं...