देवास, अक्टूबर 26 -- मध्य प्रदेश के देवास से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी 'रोहिणी कलम' द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। रोहिणी जुजुत्सु (जापानी मार्शल आर्ट) की खिलाड़ी थीं। उनका शव अर्जुन नगर, राधागंज स्थित घर की पहली मंजिल पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिवार के मुताबिक सुबह रोहिणी ने सामान्य रूप से नाश्ता किया और किसी से फोन पर बात करने के बाद कमरे में चली गईं। कुछ देर बाद जब दरवाजा नहीं खोला तो घर में मौजूद छोटी बहन रोशनी कलम को चिंता हुई। उन्होंने कमरे का दरवाजा बंद पाया। जब झांका तो अपनी बड़ी बहन को फंदे से लटकता पाया। यह भी पढ़ें- MP में धर्मांतरण पर बवाल, 50 महिलाओं को ईसाई बनाने का आरोप; सिंदूर-बिंदी उतरवाए यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपी को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया, फिर पीट-पीटकर मार ड...