उन्नाव, जुलाई 28 -- उन्नाव। जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 23 प्रतियोगिता का आखिरी मैच शुक्लागंज स्थित स्टेडियम में खेला गया। आइडियल क्लब व इंटरनेशनल क्लब के बीच हुए फाइनल मैच में इंटरनेशनल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आइडियल की पूरी टीम इंटरनेशनल क्लब की घातक गेंदबाजी के सामने ढेर हो गई और सभी विकेट खोकर मात्र 55 रन ही बना सकी। इंटरनेशनल क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ यादव और अमन कुमार ने तीन तीन विकेट हासिल किए । मैच के बाद एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकुमार यज्ञसेनी ने ऋषभ यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, महामंत्री पीके मिश्रा, नवीन सिन्हा, शंकर श्रीवास्तव, साकिर हुसैन, ओम मिश्रा, अजीत आदि मौजूद रहे...