नई दिल्ली, मई 18 -- राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने आईपीएल 2025 में अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है। वह जारी सीजन में बल्लेबाजों को आउट करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और काफी महंगे भी साबित हुए हैं। फजलहक फारूकी ने जारी सीजन में चार मैच खेले हैं और 17 ओवर डाले हैं लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं। उन्होंने 210 रन दिए। आईपीएल के इतिहास में वह ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम था। आईपीएल 2025 में शामिल होने से पहले टी20 इंटरनेशनल में फजलहक फारूकी ने धमाल मचाया हुआ था। 1 जनवरी 2024 से और आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले तक वह वानिन्दु हसरंगा (89) के साथ पुरुषों की टी20 में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षम...