नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के विरुद्ध अपराधों के आरोपों पर फैसला सुनाने की घोषणा कर दी है। इसी बीच, उनकी अवामी लीग पार्टी ने अंतरराष्ट्रीय अपराधिक न्यायालय (ICC) में एक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें जुलाई 2024 से पार्टी के अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई 'प्रतिशोधपूर्ण हिंसा' की जांच की मांग की गई है। यह शिकायत अनुच्छेद 15 के तहत दाखिल की गई है, जिसमें अंतरिम सरकार पर हत्या, मनमानी गिरफ्तारियां और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं। दरअसल, 2009 में बांग्लादेश में गठित यह घरेलू युद्ध अपराध न्यायालय आईसीटी ने हसीना के खिलाफ कार्रवाई पूरी कर ली है। उन पर 2024 के छात्र आंदोलनों पर की गई हिंसक कार्रवाई के लिए मानवता के विरुद्ध अपराधों का आरोप ...