बिजनौर, नवम्बर 12 -- वीएसडी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विनय चौधरी ने दुबई यूएई में हुए सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स 2025 के पहले इंटरनेशनल और 31वें नेशनल कॉन्फ्रेंस में बिजनौर जिले से एकमात्र प्रिंसिपल के तौर पर शामिल होकर संस्थान और पूरे जिले का मान बढ़ाया है। यह प्रतिष्ठित भागीदारी उनके दूरदर्शी नेतृत्व, शिक्षा में बेहतरीन काम करने की प्रतिबद्धता और शिक्षा के क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के प्रति उनके समर्पण को दिखाती है। पूरे वीएसडी परिवार ने विनय चौधरी को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...