चाईबासा, अगस्त 8 -- गुवा। कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम मैं 25 जुलाई से 27 जुलाई तक हुए कराटे चैंपियनशिप में गुवा के लक्ष्मी मार्शल आर्ट ने उम्दा प्रदर्शन कर पहले दिन परचम लहराया। पहले दिन कराटे चैंपियनशिप में एक सिल्वर तथा दो ब्रांच मेडल जीतकर अपने गुवा का नाम रोशन किया। कराटे चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी लक्ष्मी मार्शल आर्ट के विद्यार्थियों ने परचम लहराते हुए एक गोल्ड मेडल,एक सिल्वर तथा तीन ब्रांच मेडल हासिल किया। वहीं तीसरे दिन एक सिल्वर और तीन ब्रांच मेडल प्राप्त कर अपने गुवा शहर का नाम रोशन किया। मेडल जीतने वाले में ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी प्रसाद, कृष्णा मोदी, अंश गुहा तथा मोहम्मद अयान, ईशान श्रीवास्तव, किरण मुंडारी, अवनीश सिंहा, अर्णव गुप्ता, वैभव तेजस कुमार शामिल है। इस चैंपियनशिप के विजेताओं को गुवा पहुंचने पर गुरुवार देर शाम को गु...