लखनऊ, अप्रैल 11 -- प्रदेश की योगी सरकार राजधानी लखनऊ में इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर का निर्माण व विकास भविष्य की जरूरतों अनुरूप करने जा रही है। अवध विहार योजना के अंतर्गत होने वाले इस निर्माण व विकास कार्य को वैश्विक मानकों के अनुसार पूरा किया जाएगा। इस कड़ी में नियोजन विभाग ने खाका तैयार कर निर्माण कार्य की तैयारियां शुरू कर दी हैं। योजना के अनुसार 10 हजार लोगों की कुल क्षमता वाले इंटरनेशनल एग्जिबिशन व कन्वेंशन सेंटर का निर्माण 1.32 लाख स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में होगा। इसमें 2500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले ऑडिटोरियम समेत 4 एग्जिबिशन हॉल आदि शामिल हैं। इन कार्यों को पूरा करने के लिए 18 महीने की समयावधि तय की गई है। बड़े आयोजनों की मेजबानी का बनेगा माध्यम इंटरनेशनल कन्वेंशन व एग्जिबिशन सेंटर के निर्माण व विकास कार्यों में 105...