मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- जिले के ताइक्वांडों खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल ओपन कुक्कीवों कप में मेडल जीतकर नाम रोशन किया। टूर्नामेंट 9 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कुल्किवों नॉर्थ इंडिया ब्रांच, की ओर से न्यू दिल्ली में आयोजित किया गया,जिले के 30 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर 5 रजत पदक और एक कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में आदर्श,दिव्यांशी, शिवम पाल,विद्या, अक्षत ने रजत पदक जीते। वहीं अथर्व चौहान ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर टीम कोच अमन मोरया और विजेता खिलाड़ियों को हेड कोच तकी इमाम ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...