नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- इम्तियाज अली की फिल्म अमर सिंह चमकीला को 53 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में 2 नॉमिनेशन्स मिले थे। दिलजीत दोसांझ, बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे। वहीं उनकी फिल्म बेस्ट टीवी मूवी/ मिनी सीरीज कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई थी। हालांकि सोमवार रात को दोनों फाइनल राउंड तक नहीं पहुंच पाए।दोनों कैटेगरी में किससे हारे दरअसल, सोमवार रात को न्यू यॉर्क सिटी में एमी अवॉर्ड्स हुए थे। अमर सिंह चमकीला टीवी सीरीज लिस्ट में हार गई। इस कैटेगरी में अवॉर्ड मिला लॉस्ट बॉय्ज एंड फेयरीज, एक ब्रिटिश टीवी ड्रामा को मिला है जो एक गे कपल की स्टोरी है जो एक बच्चा गोद लेना चाहते हैं। दिलजीत को वहीं बेस्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया था, हालांकि विनर बने स्पैनिश एक्टर ओरियल प्ला।अमर सिंह चमकीला अमर सिंह चमकीला की बात करें तो यह एक नेटफ्लिक्स ...