भागलपुर, मई 18 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले सहित पूरे राज्य में शनिवार को इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया। यह आयोजन आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत के जीवन-दर्शन पर आधारित था। इस वर्ष की थीम नेवर गुड यानी अच्छे पड़ोसी बनें को केंद्र में रखकर सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसको लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत ने अपने संदेश में कहा कि समाज में प्रेम, सहयोग और सम्मान की भावना ही सच्चे विकास की नींव है। बिहार स्टेट यूनिट के अध्यक्ष नीलकमल राय ने बताया कि राज्यभर में 100 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम हुए। उन्होंने बताया कि जिले के कई सरकारी व निजी स्क...