भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर। आर्ट ऑफ गिविंग की 12ववीं वर्षगांठ पर 17 मई शनिवार को इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को कचहरी चौक स्थित एक निजी होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। बिहार स्टेट यूनिट अध्यक्ष नीलकमल राय ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम का थीम नेवर गुड यानी अच्छे पड़ोसी है, जिसका उद्देश्य समाज में सहयोग, प्रेम और सौहार्द का संदेश फैलाना है। उन्होंने बताया कि जिले के 15 स्थानों और नवगछिया के 7 स्थानों समेत कुल 25 जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में संरक्षक अजय राय, निखिल कुमार सिंह, संदीप कुमार, निलेश कुमार, मृत्युंजय चौधरी समेत कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...