रांची, सितम्बर 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सीआईटी में मंगलवार को ओरिएंटेशन सह इंडक्शन प्रोग्राम जानकी 25 की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड तकनीकी विवि (जेयूटी) के कुलपति डॉ डीके सिंह ने दीप जलाकर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ जीसी साहू, जेयूटी के परीक्षा नियंत्रक निर्मला सोरेन, कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ पल्लवी सिंह, सुनीता नाथ मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस पर ध्यान केंद्रित करें। निरंतर प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी। विद्यार्थी अपने कम्युनिकेशन स्कील को विकसित करने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इंटरनेट से विद्यार्थी अच्छे कंटेंट ग्रहण करें। विवि द्वारा विद्यार्थी हित में चलाए जा रहे अतिरिक्त पाठ्यक्रमों का विद्यार्थियों से लाभ उठाने का आह्...