बरेली, सितम्बर 28 -- भमोरा। बरेली में विवाद के बाद बरेली जिले की इंटरनेट सेवा शनिवार शाम को सोमवार रात तक के लिए बंद कर दी गई थी। इससे शनिवार को बैकिंग सेवा ठप होने से जरुरत मंद ग्रामीणों को जरूरत पूरी करने के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों जयदेव यादव, रानू श्री वास्तव , सरबेश कश्यप , दिनेश श्री वास्तव , देवेन्द्र मौर्य आदि ने बताया कि रविवार को बैंक बंद रहने पर उन्हें सेंधा, कुड़ढा, भमोरा, खेडा, देवचरा, बल्लिया आदि के अलावा गांवों में खुले ग्राहक सेवा केंद्रों से रूपयें लेने गए, वहां भी नेट सेवायें बंद होने से उन्हे रूपयें नही मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...