औरंगाबाद, अगस्त 12 -- औरंगाबाद के जिला केंद्रीय पुस्तकालय भवन में मंगलवार को पुस्तकालय दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं जिला पुस्तकालय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार के द्वारा पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस आर रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एवं केक काटकर की गई। कार्यक्रम का आयोजन पुस्तकालय अध्यक्ष मिथिलेश कुमार की देख रेख में किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पुस्तकालय का महत्व और इतिहास से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट युग में भी किताबों का महत्व कम नहीं हुआ है। कहा कि किताबों को पढ़ने से ही समाज के बारे में पता चलता है। देश की हर गतिविधि और ऐतिहासिक जानकारी सटीक रूप में किताबों से ही मिलती है। भविष्य का निर्माण सही तरीके से करना चाहते हैं तो किताबें पढ़ें तभी मजबूत और शिक्षित ...