देहरादून, दिसम्बर 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। इंटरनेट बैंकिंग में लाग इन में मदद के झांसे में डाक्टर दंपति साइबर ठगी का शिकार हो गए। साइबर ठग ने झांसे में लेकर दंपति के बैंक खाते से 6.94 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। शिकायत पर राजपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ क्लेमनटाउन मोहन सिंह ने बताया कि डॉ. रमन कपूर निवासी पोस्ट ऑफिस रोड की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार दिसंबर को एक व्यक्ति का फोन आया। जिसने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया और इंटरनेट बैंकिंग लॉग इन बनाने में मदद करने की बात कही। डॉ. कपूर ने बताया कि वह व्यक्ति उनसे कुछ जानकारी लेने की कोशिश कर रहा था। जिस पर उन्होंने तुरंत कॉल काट दिया। इसके बाद ठग ने उन्हें व्हाट्सएप पर कई मैसेज और कुछ एपीके फाइलें भी भेजीं। जि...