शामली, दिसम्बर 1 -- जिला अस्पताल में इंटरनेट सेवा दो दिन से बंद होने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं ठप रही। ओपीडी पर्चे बनाने से लेकर पैथोलॉजी लैब में मरीजों की खून जांच व रिपोट नही मिल पाई जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा। वही शनिवार को ही अचानक एक्स-रे मशीन खराब होने के कारण मरीजों के एक्सरें नही हो पाए। मरीजों को बिना जांच एवं बिन दवाइयों के वापस लौटना पड़ा। रविवार अवकाश के कारण सोमवार को जिला अस्पताल में मरीजों की अधिक भीड़ रही। ओपीडी के बाहर एवं दवाइयों के कांटर एवं एक्सरे रूम के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही लेकिन इंटरनेट बंद होने से कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा। मरीजों की संख्या डेढ़ हजार से अधिक थी। इंटरनेट बंद होने से ओपीडी पर्चे बनाने वाली चार खिडकियों में से एक खिडकी पर ही मैन्युअल पर्चे बनाए गए। जिस कारण मरीजों को घंटों...