नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- राजधानी दिल्ली में दीपावली के बाद से पलूशन का लेवल बढ़ा हुआ है। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य कारणों से लोगों को दिल्ली छोड़ने की सलाह दे दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें AQI का स्तर 999 के पार दिखाई दे रहा है। ये स्क्रीनशॉट दीपावली के बाद से फैल रहे हैं। विपक्षी दल आम आदमी पार्टी समेत तमाम लोगों ने आरोप लगाया जा रहा है कि दिल्ली में AQI डाटा मापने वाली मॉनीटरिंग मशीनें गलत डाटा दिखा रही हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि AQI 999 तक पहुंच गया है, लेकिन इन दावों को मॉनिटरिंग स्टेशनों के ऑफिशियल डेटा से सपोर्ट नहीं मिलता है। सरकार भी लगातार बयान दे रही है कि दिल्ली में बीते सालों की तुलना में पलूशन का लेवल कम है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में दीपा...