लखनऊ, नवम्बर 20 -- पत्रकारिता पर पड़ रहा इंटरनेट का असर - परंजॉय गुहा लखनऊ, संवाददाता। सांझी दुनिया की ओर से गुरुवार को 'पहरे में पत्रकारिता' विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। निशातगंज, गुरुद्वारा रोड स्थित कैफी आजमी एकेडमी में आयोजित वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता ने मौजूदा पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता पर इंटरनेट का असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब सर्विलांस का जमाना आ गया है। उन्होंने लेखिका शोशना जुबॉफ की पुस्तक 'द एज ऑफ सर्विलांस कैपिटलिज्म' की चर्चा करते हुए कहा कि दुनिया में नया पूंजीवाद इंटरनेट व गूगल के सहारे विकसित होगा। इसलिये इसका दुरुपयोग बहुत होगा। यह चोरी छिपे हमारे जीवन में प्रवेश कर रहा है। इसके पहले का पूंजीवाद दिखता था। वह साधनों का था। अब ...