मोतिहारी, मई 24 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूलों में आईसीटी लैब बंद है। करीब एक दर्जन हाई स्कूल में आईसीटी लैब खस्ताहाल है। कई वद्यिालयों में इंटरनेट के अभाव आईसीटी लैब शोभा का वस्तु बना हुआ है। वही कई वद्यिालयों में वद्यिुत संकट के चलते बच्चों को सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उच्च माध्यमिक वद्यिालय में नामांकित सोनी कुमारी, सीमा कुमारी, सोहन कुमार, राजेश कुमार व अन्य ने बताया कि वद्यिालय में इंटरनेट सेवा ठप रहने के कारण बच्चों को आईसीटी लैब का लाभ नहीं मिल रहा है। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों में लैब का लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा है। कई वद्यिालयों में प्रतिदिन आईसीटी लैब संचालित नहीं हो रहा है। प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी शशांक चौबे ने बताया कि आईसीटी लैब को संचालित करने की दिशा में त...