मैनपुरी, अप्रैल 19 -- शहर के अमन इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों को शिक्षा से लेकर खेल, नृत्य, गायन व ओलंपियाड जैसी परीक्षाओं में सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सुमन चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने बच्चों को मेहनत करते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं दी। संस्था के डायरेक्टर नितिन चौहान ने कहा कि जिस प्रकार सोना आग में जलकर कुंदन बन जाता है, उसी प्रकार जो छात्र मेहनत करते हैं वो कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पास करके न केवल स्वयं सफल होते हैं बल्कि अभिभावक व स्कूल का नाम रोशन करते हैं। संरक्षक सौरभ उपाध्याय ने अभिभावकों को समझाया कि कैसे वह अपने थोड़े से सहयोग को स्कूल के साथ बढ़ाकर मैनपुरी क्षेत्र के बच्चों को भी बड़े ...