नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- यूपी के कानपुर में एक इंटरनेट कंपनी के जिम्मेदारों की लापरवाही से 10वीं के छात्र की जान चली गई। रतनलाल नगर में सड़क पर टूटी पड़ी फाइबर केबल गुरुवार शाम को कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की स्कूटी में फंस गई। इससे अनियंत्रित हुई स्कूटी करीब 30 मीटर तक घिसटती चली गई और छात्र सड़क पर गिर गया। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से छात्र की मौत हो गई। गोविंदनगर 11 ब्लॉक में रहने वाले जतिन चौधरी की दादानगर में कचरी व चिप्स बनाने की फैक्ट्री है। परिवार में पत्नी सोनम, दो बेटे 15 वर्षीय सार्थक व साकार थे। सार्थक रतनलाल नगर Xस्थित द चिंटल्स स्कूल में दसवीं में पढ़ता था। छोटा भाई साकार भी इसी स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है। रोज की तरह गुरुवार शाम चार बजे सार्थक स्कूटी से रतनलाल नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने अमन इंद्रा क्लासेज में...