प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- प्रयागराज। एसआईआर प्रपत्र के डिजिटलाइजेशन में सबसे बड़ा रोड़ा इंटरनेट की धीमी गति बन रही है। सबसे अधिक परेशानी इंटरनेट से हो रही है। अफसरों का कहना है कि गुरुवार से ही इंटरनेट बहुत धीमे चल रहा है। यही कारण रहा है कि प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन धीमा रहा। अब सर्वर को दुरुस्त करने के लिए टीमों से बात हो रही है। जिससे बचे हुए दिनों में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके बाद भी काम वो रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है, जिसकी उम्मीद है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गई है। जिससे राज्य निर्वाचन कार्यालय से बात की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...