बदायूं, अप्रैल 8 -- बदायूं, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर नगर पालिका अशरफी देवी कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने किया। छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत पेश किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने छात्राओं से कहा कि इंटरनेट का सही उपयोग करें। सोशल मीडिया साइटों एवं फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का उपयोग उचित दिशा में करें। अश्लील सामग्री से दूरी बनाये रखें। सचिव ने भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के मौलिक अधिकारों, कार्य स्थल पर महिलाओं के प्रति यौन उत्पीड़न अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, निःशुल्क विधिक सहायता अधिनियम 1987 की धारा 12 के बारे में विस्तार पूर्वक जा...