गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। गांव बादशाहपुर में टीकली रोड पर सीवर की लाइन में इंटरनेट और गैस पाइप की लाइन निकली है। इस वजह से सीवर जाम की समस्या गांव बादशाहपुर में बनी हुई थी। इस सिलसिले में नगर निगम ने थाना बादशाहपुर में बिना मंजूरी लिए इंटरनेट और गैस पाइप लाइन डालने को लेकर इन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए शिकायत दी है। यह शिकायत नगर निगम के उपमंडल अधिकारी मनोज अहलावत ने दी है। शिकायत में इस अधिकारी ने कहा है कि गांव बादशाहपुर में सीवर जाम की समस्या बनी हुई थी। सड़कों पर गंदा पानी फैल रहा था। इसकी शिकायत लोगों की तरफ से गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में दी थी। शिकायतकर्ताओं में सेवानिवृत्त सत्र न्यायाधीश शामिल हैं। शिकायत के बाद सीवर लाइन खुलवाने के लिए जब सुपर सकर मशीन भेजी गई तो पता चला कि सीवर लाइन के अंदर से कुछ कंपनियो...