बरेली, सितम्बर 28 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (सीएसआईटी) विभाग में इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन 4.0 विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान पीएम उषा ग्रांट के तहत शनिवार को हुआ। कार्यक्रम के विशेषज्ञ वक्ता व विषय की भूमिका डॉ. कुमार बिष्ट ने प्रस्तुत की। व्याख्यान आईआईटी रुड़की के प्रो. एससी शर्मा ने देते हुए कहा कि आज की दुनिया में इंटरनेट ऑफ थिंग्स की भूमिका और इसके भविष्य की संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सेंसर आधारित तकनीक से आगे बढ़ते हुए न केवल डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए आधार तैयार कर रहा है, बल्कि उद्योगों, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। भविष्य में आईओटी का उपयोग अधिक स्मार्ट ऑटोमेश...