मुजफ्फर नगर, जनवरी 31 -- श्रीराम ग्रुप आफ कलेज की इकाई श्री राम कालेज आफ इंजीनियरिंग में साफ्ट प्रो. इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने इंटरनेट आफ थिंग्स विषय पर दो दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया। इस एफडीपी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से शिक्षकों को व्यवहारिक ज्ञान, अनुभव और आईओटी प्रौद्योगिकियों की गहरी समझ प्रदान करना रहा। इस दौरान साफ्ट प्रो. विशेषज्ञ इंजीनियर ब्रिजेश मिश्रा ने अपने साथ लाई गई आईओटी ट्रेनर किट से छात्रों को मागदर्शन किया। ब्रिजेश मिश्रा ने बताया कि इंटरनेट आफ थिंग्स भौतिक वस्तुओं का एक नेटवर्क है, जो इंटरनेट का उपयोग करके एक परस्पर एवं अन्य प्रणालियों के साथ संचार कर सकता है। आईओटी डिवाइस सेंसर और अन्य तकनीकों से लैस है, जो उन्हें डेटा एकत्र करने और साझा करने की अनुमति देते हैं। ...