मथुरा, अप्रैल 24 -- मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में 24 अप्रैल गुरुवार को नि:शुल्क इंटरनल मेडिसिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस हेल्थ कैम्प में बुखार (मलेरिया, टायफाइड, डेंगू), कब्ज, पेट फूलना, पीलिया, डायरिया, पानी की कमी, लू लगना, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराइड एवं निमोनिया से पीड़ित मरीज वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नितिन चौहान से सुबह 11 से 3 बजे और सलाहकार डॉ. यामिनी गुप्ता से सुबह 9 से सांय 5 बजे तक नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। इसके साथ ही रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि बृजवासियों की सेवा के लिए सिम्स हॉस्पिटल में नि:शुल्क इन्टरनल मेडिसिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थाय...