भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2024-28) की इंटरनल परीक्षा में एक और आधे नंबर से फेल किए जाने मामले को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को इस लेकर जरूरी निर्देश दिया है। इस निर्देश के मुताबिक सभी कॉलेजों से ऐसे विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है, जो इंटरनल परीक्षा में फेल हैं। कॉलेजों को खुद कॉपी की समीक्षा के बाद सूची तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है। 28 अगस्त तक कॉलेजों से सूची तलब की गई है, ताकि इस मामले को लेकर आगे का निर्णय लिया जा सके। जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट सुधार हुआ है, उनका भी संशोधित अंक सूची के साथ हस्ताक्षर मुहर के साथ देना है। अन्यथा कुलपति लापरवाही बरतने पर सख्ती करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...