भागलपुर, जुलाई 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों का गुस्सा शुक्रवार को इंटरनल परीक्षा के परिणाम को लेकर भड़क गया। पीड़ित विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के साथ मिलकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार का घेराव किया। इसके पहले उन्होंने कॉलेज में भी हंगामा किया। साथ ही मामले की पूरी जांच कराकर रिजल्ट सुधार की मांग की है। छात्रों के मुताबिक स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2024-28) का जब परिणाम जारी हुआ तो कई विद्यार्थियों को इंटरनल में आधे नंबर, एक नंबर और दो नंबरों से फेल कर दिया गया है। कई विद्यार्थियों को परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी अनुपस्थित दिखाया गया है। विद्यार्थियों का आरोप है कि परीक्षा का इंटरनल अंक विद्यार्थी विशेष को बेहतर दिया जाता है। इस कारण वे लोग भारी मानसिक तन...