बेगुसराय, मई 21 -- मंझौल। एक संवाददाता सेमेस्टर वन 24 -28 सत्र में विभिन्न काँलेजों के सैकड़ों विद्यार्थियों को आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित कर दिए जाने से छात्र छात्राएं परेशान हैं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि सत्र 23-27 में भी परीक्षार्थियों को इसी तरह अनुपस्थित कर दिया गया था। उनका एक वर्ष बर्बाद हो चुका है। दूसरा वर्ष भी बर्बाद होने वाला है। बुधवार को दर्जनों छात्र-छात्राओं ने योगदान करने के साथ ही इस समस्या को प्रभारी प्राचार्य के समक्ष रखा। छात्र-छात्राओं ने बताया कि बेगूसराय जिले के सभी डिग्री कॉलेजों के परीक्षार्थियों को दो वर्षों से यह समस्या झेलनी पड़ रही है। विश्वविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के लापरवाही का खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। एबीवीपी नेता कन्है...