बरेली, दिसम्बर 15 -- बरेली, संवाददाता। इंटरडिपेंड बेप्टिस्ट चर्च में क्रिसमस पर्व से पूर्व मनाया जाने वाले चार एडवेंट संडे के तीसरे रविवार को विशेष आराधना सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में विभिन्न सेंटर से आये गायन दलों नें क्रिसमस कैरोल प्रस्तुत किए, जिसमें ग्रुप सॉन्ग एवं सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता तथा छोटे बच्चो की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। ग्रुप सॉन्ग में करतोली ग्रुप प्रथम, खजुरिया ग्रुप द्वितीय और महलाऊ ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। सोलो सॉन्ग प्रस्तुति में अंश एवं निम्मी प्रथम, सोनी द्वितीय और महक तृतीय स्थान रहीं। वहीं फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में जॉय एवं रियांश प्रथम, वनेसा एवं एरोन द्वितीय और इथन एवं मिस्ट्री तृतीय रहे। सीनियर पास्टर रेव्ह डॉ. विलियम सेमुअल नें आशीष वचन दिया। कार्यक्रम में पादरी विलियम करिश्चन, सीमा सिंह, कुमारी कल्पना सिंह,...