लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड के हेसल मंगन टोली के रहने वाले मजदूर बेंजामिन लकड़ा (पिता विनोद लकड़ा) केरल काम करने ट्रेन से जा रहा था। आंध्र प्रदेश में नौ जून को उनकी ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी। कुजी के सामाजिक कार्यकर्ता रफीक अंसारी और बेंजामिन लकड़ा के परिजन लोहरदगा इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू से संपर्क कर बेंजामिन लकड़ा के शव को आंध्र प्रदेश से लाने के लिए सरकार से राशि उपलब्ध कराने की मांग की। आलोक साहू ने परिजनों से कहा कि इंटक यूनियन के लिए मजदूर हित सर्वोपरि है। शव लाने के लिए राशि उपलब्ध करायी जाएगी। इसकी सूचना लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत को दी। सुखदेव भगत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त डा ताराचंद को जानकारी देते हुए शोकाकुल परिवार को राशि उपलब्ध कराने को कहा। डीसी ने श्रम अधीक्षक को शीघ्र राशि उपलब्...