रांची, जुलाई 12 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। आरसीएमएस इंटक के द्वारा पूर्व निर्धारित आंदोलन के तहत 13 और 14 जुलाई की दो दिवसीय असंगठित मजदूरों की हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि इंटक के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर दुबे के निधन के कारण पांच दिनों का शोक यूनियन में घोषित किया गया है। इस दौरान किसी भी तरह का धरना- प्रदर्शन या आंदोलन की इजाजत नहीं दी गई है। पांच दिनों के बाद आंदोलन की तिथि निर्धारित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...