धनबाद, फरवरी 17 -- धनबाद इंटक ने झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी के राजू को बधाई दी है। इंटक नेता एके झा की अध्यक्षता में यूनियन नेताओं की बैठक में पार्टी नेतृत्व के फैसले का स्वागत किया गया। झा ने कहा कि के राजू ने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मनरेगा और खाद्य सुरक्षा बिल का ड्राफ्ट तैयार करने में उनकी अहम भूमिका थी। उनके जैसे जानकार को झारखंड की जिम्मेदारी मिलने से पार्टी और इंटक दोनों को फायदा होगा। प्रशासनिक अफसर होने के बावजूद के राजू को संगठन का भी अनुभव है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...