धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद इंटक रेड्डी गुट को कोल इंडिया मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल करने संबंधी कोलकाता हाईकोर्ट के निर्णय को इंटक ददई गुट की ओर से याचिका दायर कर चुनौती दी गई है। यूनियन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार याचिका लिस्ट हो गई है। सोमवार को सुनवाई होगी। मालूम हो कि कोलकाता हाईकोर्ट ने दो दिन पहले एक निर्णय में इंटक फेडरेशन को 22 को होने वाली मानकीकरण समिति की बैठक में शामिल करने के पक्ष में निर्णय दिया था। अब मामला फंस सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...