आदित्यपुर, दिसम्बर 22 -- आदित्यपुर। इंटक जिलाध्यक्ष कौशलपति तिवारी ने शुक्रवार को जमशेदपुर परिसदन में खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान तिवारी ने सांसद मुंडा को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुलाकात के क्रम में इंटक जिलाध्यक्ष ने औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं से सांसद को अवगत कराया। इनके समाधान के लिए पहल करने का अनुरोध किया। सांसद कालीचरण मुंडा ने मजदूर हितों से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने और आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव देबू चटर्जी भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...