जमशेदपुर, जुलाई 20 -- इंटक की 315 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को नई दिल्ली स्थित एनएमडीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई। इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से स्थायी एवं अस्थायी मजदूरों से संबंधित केंद्र सरकार की कथित मजदूर विरोधी गलत नीतियों, पुरानी पेंशन योजना, रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना, जन विरोधी नीतियों, कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं पर गंभीर विमर्श हुआ। इनमें मुख्य रूप से काम के घंटे, न्यूनतम मजदूरी, निजीकरण, सामाजिक सुरक्षा, यूनियन बनाना, मान्यता, सामूहिक सौदेबाजी, आंदोलन और हड़ताल के अधिकार से संबंधित कई मुद्दे शामिल हैं। साथ ही आगामी इंटक की प्लेनरी शेषन के एजेंडे पर भी विचार किया गया। झारखंड प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेशवर पांडे ने अपने संबोधन में टाटा पावर एव...