जमशेदपुर, जनवरी 21 -- बिष्टूपुर स्थित टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड सर्विसेज श्रमिक यूनियन के सभागार में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन (आईएलओ) और इंटक के संयुक्त तत्वावधान में लिंग समानुपात पर कार्यशाला आयोजित किया गया। इसमें झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय मुख्य अतिथि और जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। स्वागत झारखंड इंटक की संगठन सचिव एवं कार्यशाला की आयोजक शिखा चौधरी ने किया। मौके पर मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडेय ने कहा कि ऐसी कार्यशाला से असंगठित क्षेत्र की महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी, जिससे एक सशक्त और समानता आधारित समाज का निर्माण संभव हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि रघुनाथ पांडेय ने कहा कि आने वाले समय में उद्योग जगत में महिलाओं की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण ह...