देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड इंटक के अध्यक्ष अजयकांत ठाकुर के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं चुनाव आयोग का पुतला दहन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में कथित अनियमितताओं और वोट कटौती के खिलाफ किया गया। इस मौके पर देवघर जिला इंटक के अध्यक्ष अनंत मिश्रा, प्रदेश सचिव अजय कुमार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी, इंटक उपाध्यक्ष गंगाधर रजक, महासचिव पूजा देवी, बबली सिंह सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रहा है और मतदाता सूची से विपक्ष समर्थकों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रदर...