समस्तीपुर, अगस्त 9 -- पूसा। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, दिघरा में शुक्रवार को लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान इंज्वायफुल लर्निंग जर्नल-'दिघरा के 10वें अंक का लोकार्पण छात्रों व शिक्षकों ने किया। लोकार्पण कार्यक्रम में छात्रा मानवी, आयुषी, सुहानी, रेखा के अलावा प्रभारी एचएम मंडल राय एवं डॉ प्रभात कुमार झा, राकेश कुमार, आकांक्षा कुमारी, अंशु कुमारी और उमेश कुमार पंडित आदि शिक्षक मौजूद थे। लर्निंग जर्नल के इस अंक में किशोर एवं किशोरियों के लिए समुचित आहार व व्यायाम की आवश्यकता को केंद्र में रखा गया है। लर्निंग जनरल 'दिघरा के संपादक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि विद्यालय की विविध गतिविधियों में शामिल होने वाले बच्चों के हौसलों को बढ़ाने एवं अन्य बच्चों को प्रेरित करने के लिए इसका प्रकाशन किया जाता है। यह बच्चों की गतिविधियों...