बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- करायपरसुराय के डॉ. श्रवण व पीएमसीएच के डॉ. गोविंद आरोपित युवक की इंज्यूरी रिपोर्ट में गोली लगने की नहीं है चर्चा करायपरसुराय थाने में जख्मी के भाई ने कराया मुकदमा हिलसा/करायपरशुराय, निज संवाददाता। इंज्यूरी रिपोर्ट में हेर-फेर करने के आरोप में दो चिकित्सकों के खिलाफ करायपरशुराय थाने में एफआईआर करायी गयी है। करायपरसुराय अस्पताल के डॉ. श्रवण कुमार व पीएमसीएच के डॉ. गोविंद सिंह को आरोपित बनाया गया है। आरोप है कि उन्होंने जख्मी युवक की इंज्यूरी रिपोर्ट में गोली लगने की चर्चा नहीं की थी। पकरी गांव निवासी बैजनाथ प्रसाद ने एफआईआर करायी है। एफआईआर के अनुसार गोलीबारी की घटना में बैजनाथ का भाई संजय कुमार जख्मी हो गया था। करायपरसुराय अस्पताल में डॉ. श्रवण ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था। वह...