लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विभाग के लाख प्रयास व कोर्ट प्रयास के बावजूद पोस्टमार्टम एवं इंज्यूरी रिपोर्ट तैयार करने में आनाकानी व लापरवाह रवैया अपनाने वाले सदर अस्पताल सहित जिले के सभी चिकित्सक के लिए बुरी व चेतावनी भरी खबर है। इंज्यूरी रिपोर्ट तैयार करने में विलंब करने के आरोपी बड़हिया रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक को कोर्ट ने 500 का जुर्माना लगाया है। संभवत जिले में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने चिकित्सक को आर्थिक जुर्माना का आदेश विभाग को दिया है। प्रभारी सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि बड़हिया रेफरल अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ अनिल ठाकुर को कोर्ट ने इंज्यूरी रिपोर्ट तैयार करने दोषी मान स्वत संज्ञान लेते हुए विलंब होने के कारण उनके वेतन से 500 रुपया कटौती करने का आदे...