भागलपुर, सितम्बर 17 -- भागलपुर। इंज्यूरी रिपोर्ट बनवा देने के नाम पर मायागंज स्थित अस्पताल परिसर में मरीज के परिजन से ठगी की घटना हुई। घटना को लेकर झंडापुर के रहने वाले मो निसार ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया है कि ठग ने केस को मजबूत बनाने के लिए इंज्यूरी रिपोर्ट होना जरूरी बताया और रिपोर्ट बनवाने की बात कही। उसे पैसे देने के लिए उसने अपने गांव के ही शख्स से कर्ज लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...