मेरठ, जून 5 -- मेरठ। गोवंश को नशे का इंजेक्शन लगाकर गोकशी करने वाले गिरोह से स्वॉट टीम और भावनपुर पुलिस की मंगलवार देर रात मुठभेड़ हो गई। गिरोह के सरगना को पैर में गोली लगी है, जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए। आरोपी से पशुओं को लगाए जाने वाले नशे के इंजेक्शन और सिरिंज बरामद की गई हैं। भावनपुर क्षेत्र में एक जून 2025 को गोकुलधाम आवासीय कॉलोनी के पास ही खाली प्लॉट में दो गोवंश के कटे हुए सिर और अवशेष बरामद हुए थे। इस संबंध में दतावली गांव निवासी अनुराग चौधरी ने गोकशी का मुकदमा दर्ज कराया था। गोकशी करने वाले गिरोह की धरपकड़ के लिए स्वॉट टीम को लगाया गया था। छानबीन के दौरान खुलासा हुआ कि यूसुफ निवासी श्यामनगर लिसाड़ी गेट अपने साथियों के साथ गोकशी कर रहा है और भावनपुर में लगातार एक्टिव है। आरोपी यूसुफ और उसके साथियों की लोकेशन मंगलवार रात को भावनपु...