कटिहार, दिसम्बर 9 -- आजमनगर। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघोंल पंचायत के ग्राम रोहिया लक्ष्मी टोला निवासी मांगन मंडल पिता राधा मंडल झोलाछाप डॉक्टर का इंजेक्शन का शिकार हो गया। मृतक के पिता राधा मंडल ने बताया कि मृतक मांगन मंडल को टाइफाइड हुआ था। जिसका इलाज सोनाली स्थित डॉक्टर के क्लीनिक में चल रहा था। इस दौरान एक इंजेक्शन की कमी हो गई तो झोलाछाप डॉक्टर जो गांव के बगल स्थित चौक में दवाई का दुकान खोले हुए हैं। उनके पास जाकर एक इंजेक्शन देने के लिए कहा गया। झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन देने को तैयार हो गए। इंजेक्शन देने के कुछ देर के बाद ही मांगन मंडल की तबीयत बिगड़ गई। केवल दो घंटा के बाद मांगन मंडल की मौत हो गई। मांगन मंडल की मौत होने के बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। घटना की सूचना सालमारी पुलिस को दी गई। सालमारी पुलिस...