मिर्जापुर, जून 19 -- जिगना। थाना क्षेत्र के भावां-जरैला गांव में बुधवार को झोलाछाप डाक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद 44 वर्षीया महिला मरीज की मौत की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों ने लगभग एक घंटे तक जमकर हंगामा किया। सूचना पर थाना प्रभारी अभय सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद परिवार वालों ने सुलहनामा देकर कार्रवाई से इनकार कर दिया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि भावां-जरैला गाँव निवासी एक महिला मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराए बगैर ही परिजन शव का अंतिम संस्कार कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...