सोनभद्र, जनवरी 29 -- शक्तिनगर। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर कोहरौलिया बाजार स्थित एक चिकित्सक से इलाज के दौरान इंजेक्शन लगाते ही महिला मरीज बेहोश हो गयी। गम्भीर हालत की सूचना मिलने पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि कमलेश सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह व स्थानीय लोगों ने जमशीला निवासी 36 वर्षीय रिंकू देवी पत्नी स्व. राम गुलाम को नेहरू अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बीना पुलिस को तहरीर दे कर आरोप लगाया है कि चिकितसक अप्रशिक्षित था उसके खिलाफ कार्रवाई की मांगभी की पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...