सोनभद्र, जून 7 -- म्योरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक के कस्बा स्थित सीएचसी में शनिवार को इंजेक्शन लगाते ही आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उधर चिकित्साधिक ने बताया कि बालिका को गंभीर हालत में लाया गया था। इंजेक्शन व दवा से कोई रिएक्शन नहीं हुआ है। डडीहरा गांव निवासी रामप्रसाद अपनी आठ वर्षीय पुत्री सोनम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। बालिका को पीलिया हो गई थी। रामप्रसाद ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात एक महिला चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने बालिका को चार दिन के लिए भर्ती करना होगा। जिसके बाद वह पर्चा लेकर नर्स के पास पहुंच गया। इसके बाद नर्स ने इंजेक्शन लगा दिया। जिसके बाद उसके पुत्री की मौत हो गई। इसके बाद साथ में परिजनों ने नर्स पर लापरवाही क...